21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम जूनियर चेस चैंपियनशिप

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजेआरडी में पूर्वी सिंहभूम जिला चेस एसोसिएशन की ओर से आयोजित जूनियर चेस प्रतियोगिता अंडर-15 बालक वर्ग में कुमार उत्कर्ष और आयुष अग्रवाल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. कुमार उत्कर्ष और आयुष अग्रवाल कुल 5.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं बालिका अंडर-15 वर्ग में विदीशा रॉय […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजेआरडी में पूर्वी सिंहभूम जिला चेस एसोसिएशन की ओर से आयोजित जूनियर चेस प्रतियोगिता अंडर-15 बालक वर्ग में कुमार उत्कर्ष और आयुष अग्रवाल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. कुमार उत्कर्ष और आयुष अग्रवाल कुल 5.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं बालिका अंडर-15 वर्ग में विदीशा रॉय छह अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. अशफिया शिराज पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. स्वीकृति कुमार और प्रियाशी अग्रवाल 4.5-4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. मंगलवार को खेले गये अंडर-15 बालक वर्ग के पांचवे राउंड में कुमार उत्कर्ष ने निखिल सिंह को 1-0 से मात दी. आयुष अग्रवाल ने क्षितिज को और अभिषेक रॉय ने वत्सल नाजेलिया को हराया. कुमार संकल्प ने शैलेश मांडने को और संचित मुखर्जी ने संदीप घोष को हराया. दिन के अन्य मुकाबले में हर्ष कुमार, आकर्ष पटनायक, अमृतांशु कुशवाहा , इशान गुप्ता और अभिनव सेन ने जीत दर्ज की. बालिका अंडर-15 आयु वर्ग में विदीशा रॉय ने अशफिया शिराज को 1-0 से शिकस्त दी. बोर्ड नंबर दो पर स्वीकृति कुमार और प्रियाशी अग्रवाल के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. चारु अग्रवाल ने प्राची बाल को और पी श्रुति ने आस्था रानी भुइंया को मात दी. दिन के अन्य मुकाबले में अदिति साहा, अद्रीजा मंडल, दूति चक्रवर्ती, स्नेहा कुमार व वैष्णवी राज ने जीत दर्ज किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें