अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय छात्रा सम्मेलन दो मई को नारी शिक्षा व सुरक्षा पर होगा मंथन फोटो हैरी संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से सोमवार को तुलसी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इसमें एबीवीपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पुष्कर बाला ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि राज्य में छात्राओं व महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है. अशिक्षा, असुरक्षा की वजह से उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी नहीं है. इस वजह से कई बार योग्यता रखने के बावजूद वे पिछड़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए दो मई को जमशेदपुर में प्रांतीय छात्रा सम्मेलन होगा. दो हजार छात्राएं लेंगी हिस्सा : सम्मेलन में राज्यभर की करीब दो हजार छात्राएं हिस्सा लेंगी. इसमें नारी शिक्षा, नारी सुरक्षा और नारी सशक्तीकरण को लेकर विचार मंथन किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल कहां होगा और रिसोर्स पर्सन के साथ ही मुख्य अतिथि कौन होंगे आदि फिलहाल तय नहीं किये गये हैं. जल्द ही इसे स्पष्ट कर देने की बात कही गयी. बताया गया कि दूसरे जिले से आने वाली छात्राओं को ठहराने व अन्य सुविधाओं को लेकर फिलहाल ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है, इसके बाद स्थल और तमाम चीजों को फाइनल कर लिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रभात शंकर तिवारी, श्वेता कुमारी और प्रो विनय कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय छात्रा सम्मेलन दो मई को
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय छात्रा सम्मेलन दो मई को नारी शिक्षा व सुरक्षा पर होगा मंथन फोटो हैरी संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से सोमवार को तुलसी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इसमें एबीवीपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पुष्कर बाला ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि राज्य में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement