28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनगर: हरिनाम संकीर्तन शुरू

फोटो28 आरजेएन 1 – हरि नाम संकीर्तन करते कुमारदा.प्रतिनिधि, राजनगरआदर्श हरि संकीर्तन समिति (व्यावसायिक संघ) द्वारा राजनगर साप्ताहिक हाट मैदान स्थित हरि मंदिर में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन शनिवार से शुरू हो गया. हरिनाम संकीर्तन शनिवार की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर रविवार तक चलेगा. सोमवार को दधि एवं प्रसाद वितरण के बाद संपन्न […]

फोटो28 आरजेएन 1 – हरि नाम संकीर्तन करते कुमारदा.प्रतिनिधि, राजनगरआदर्श हरि संकीर्तन समिति (व्यावसायिक संघ) द्वारा राजनगर साप्ताहिक हाट मैदान स्थित हरि मंदिर में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन शनिवार से शुरू हो गया. हरिनाम संकीर्तन शनिवार की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर रविवार तक चलेगा. सोमवार को दधि एवं प्रसाद वितरण के बाद संपन्न हो जायेगा. संकीर्तन में पड़ोसी राज्य ओडि़शा के सिगदी, डालमा, राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुमारदा, कालाझरना, सरायकेला के कालापत्थर एवं पटमदा के लावजोड़ा संकीर्तन पार्टी ने भाग लिया. संकीर्तन के संबंध में समिति अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. संकीर्तन में कुल सात पार्टी को आमंत्रित किया गया है. जो एक के बाद एक पार्टी उतरेंगे. उनकी समय सारिणी तय की गयी है. संकीर्तन को सफल बनाने में शंकर महतो, मनबोध साहू, रविंद्र नाथ राणा, कृष्णा उर्फ छुटू महतो, कालू प्रधान, अरुण कुमार, जीतेन महतो आदि ने काफी सराहनीय सहयोग दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें