जमशेदपुर: केरला समाजम मॉडल स्कूल में इनोवेंटियो 2013 आयोजित किया गया. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख एपीआर नायर ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने छात्रों से कहा कि हर दिन की किताबी पढ़ाई को असल जीवन में उपयोग करना चाहिए, तभी पढ़ाई की सार्थकता बरकरार रहती है. उन्होंने बच्चों से नयी दिशा में सोचने का आह्वान किया.
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने मुख्य रूप से भौतिकी विषय पर आधारित कई मॉडल प्रस्तुत किये. अंतिम रूप से डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल को विजेता और केरला पब्लिक स्कूल मानगो को उपविजेता का खिताब मिला. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल राजन कौर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इनोवेंटियो 2013 में शहर की 12 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया था. इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.