जमशेदपुर: कदमा और सोनारी एरिया में मंगलवार को पानी की सप्लाइ बाधित रहेगी. जुस्को की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कदमा और सोनारी पानी टंकी को जोड़ने वाले एफएच नंबर 1 में काम होने के कारण शाम को पानी नहीं मिलेगा. उसके बदले दोपहर का पानी 12 बजे से दो बजे तक मिलेगा.
ये इलाके होंगे प्रभावित
कदमा पानी टंकी कमांड एरिया-कांट्रैक्टर्स एरिया, रानीकूदर एरिया, रामदास भट्ठा एरिया, जीपी स्लोप एरिया, स्लोप एरिया, कदमा पानी टंकी एरिया, केएफ 4 इन सर्किल रोड, ओल्ड प्रोफेशनल फ्लैट, न्यू प्रोफेशनल फ्लैट, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, दिंदली इक्लेव, धातकीडीह वर्कर्स फ्लैट, धातकीडीह सीएस क्वार्टर, उलियान, भाटिया बस्ती, टीसी कॉलोनी (नया व पुराना), कैजर बंगलो, केडी फ्लैट, कदमा इसीसी फ्लैट, वर्कर्स फ्लैट, कैजर फ्लैट, बैंक कॉलोनी, रानीकूदर एरिया, पीएसबी एम 2 व अन्य व एन 1 टाइप, जीपी स्लोप व आसपास सोनारी पानी टंकी कमांड एरिया सोनारी वेस्ट ले आउट, इस्ट ले आउट, सी सेक्टर, डी सेक्टर, नया लाइन, कागलनगर, नार्थ ले आउट, मनबोध मोहल्ला, बुधराम मोहल्ला, क्रिश्चन बस्ती, कुम्हारपाड़ा व अन्य.