गम्हरिया: जिला में बालू उठाव पर रोक लगाने से हजारों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उठ खड़ी हुई है. बालू उठाव के व्यवसाय में लगे हजारों मजदूर व चालक ही नहीं करीब पांच सौ ट्रैक्टर मालिक भी आर्थिक संकट ङोल रहे हैं.
सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने लिए गम्हरिया प्रखंड के करीब एक दर्जन ट्रैक्टर मालिकों ने अपने खाली ट्रैक्टर व चालकों के साथ प्रदर्शन किया. बुरुडीह मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे ट्रैक्टर मालिकों ने सरकार से इस दौरान बैंक लोन माफ कराने व मजदूरों के लिये रोजगार की व्यवस्था करने की मांग की.
जिला ट्रैक्टर संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार महतो ने बताया कि जिले में अधिकांश ट्रैक्टरों का उपयोग बालू उठाव में होता है. ट्रैक्टर के लिए बैंक से ली गयी ऋण की किश्त चुकाना भी कठिन हो गया है. इस संबंध में सीएम व डीसी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा. इस अवसर पर तपन महतो, अमीन मंडल, सपन गोराई, सावना सोरेन, शंभू गोराई, विकास अग्रवाल, रामू हांसदा, सुखलाल महतो, मनोज सिंह, अजरुन मंडल आदि उपस्थित थे.