फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी डीएवी स्कूल में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. महिला उत्पीड़न को लेकर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद की चेयरमैन सोनिया सामंत उपस्थित थीं. उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम तौर पर महिलाएं कोमल होती हैं. स्वाभाव से भी कोमल होने के बाद वे उत्पीड़न को सहती हैं. लगातार उत्पीड़न सहने को उनकी कमजोरी मानी जाती है. उन्होंने महिलाओं से उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया. इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने इस तरह से आयोजन को लेकर विभाग की मंशा के बारे में बताया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा ने कहा कि आम तौर पर महिलाओं के साथ किसी प्रकार की ज्यादती होने के बाद लोग उसके साथ घृणा करने लगते हैं. यह गलत है. उस वक्त महिलाओं को दूसरे की ज्यादा सपोर्ट की जरूरत होती है. डॉ त्रिपुरा झा ने कहा कि देश में जिस तरह से महिलाओं का शोषण हो रहा है, यह चिंता का विषय है. महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ ही सुरक्षा प्रदान करने पर उन्होंने बल दिया.
Advertisement
सोनारी डीएवी स्कूल में नारी उत्पीड़न पर बैठक
फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी डीएवी स्कूल में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. महिला उत्पीड़न को लेकर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद की चेयरमैन सोनिया सामंत उपस्थित थीं. उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम तौर पर महिलाएं कोमल होती हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement