21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताली व क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल अब 19 से

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरऑल इंडिया संताली व क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 12 से 18 अप्रैल तक होना था. किन्हीं कारणों से तिथि को आगे बढ़ाया गया है. अब 19-25 अप्रैल तक होगा. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में ही फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. फेस्टिवल में शामिल होने के लिए अब तक 7 संताली एवं […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरऑल इंडिया संताली व क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 12 से 18 अप्रैल तक होना था. किन्हीं कारणों से तिथि को आगे बढ़ाया गया है. अब 19-25 अप्रैल तक होगा. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में ही फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. फेस्टिवल में शामिल होने के लिए अब तक 7 संताली एवं 7 क्षेत्रीय भाषा के फिल्मों का नामांकन हो चुका है. क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में 6 हो भाषा व 1 नागपुरी फिल्म है. आइसफा के टेक्नीकल डायरेक्टर दशरथ हांसदा ने बताया कि इस फेस्टिवल में संताली की 8 एवं क्षेत्रीय भाषा की 4 फिल्मों सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा. इस दौरान डॉक्यूमेंट्री व शॉर्ट फिल्म भी दिखलाये जायेंगे. पब्लिक स्क्रीनिंग से पहले जूरी मेंबर फिल्मों को बारीकी देखेंगे. गोपाल मैदान में अवॉर्ड समारोह 25 को : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में फेस्टिवल में चयनित बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता व अभिनेत्री सरीखे कई पुरस्कार वितरण 25 अप्रैल को किया जायेगा. रंगारंग सतरंगी कार्यक्रम के बीच सिने कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा. झारखंड, ओडिशा समेत अन्य राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें