जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास का सोनारी हवाई अड्डा पर जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर अनिल मोदी, कुलवंत सिंंह बंटी, सतबीर सिंह सोमू, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, राम सिंह मुंडा, स्वपन कर्मकार, बीरेंद्र पांडेय, खेमलाल चौधरी, गुंजन यादव के अलावा अन्य काफी लोग मौजूद थे. एग्रिको आवास पहुंचने के बाद वे सीधे भालुबासा शीतला मंदिर में आयोजित ज्वारा पूजा में शामिल हुए. वहां से अपने पैतृक आवास पहुंचे. जहां छोटे भाई जगदेव साहू की बेटी को आशीर्वाद दिया. इसके बाद वे सोनारी स्थित कमल चौक पहुंचे और वहां आयोजित ज्वारा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद मरार पाड़ा में आयोजित पूजा शामिल हुए, फिर वहां से एग्रिको आवास पहंुचे. आवास पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनसे मुलाकात की. श्री रामनवमी अखाड़ा में शामिल होने के लिए कई कमेटियों ने उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा. सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे रांची के लिए रवाना होंगे.
Advertisement
ज्वारा पूजा और पारिवारिक समारोह में शामिल हुए सीएम (फोटो है उमा का)
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास का सोनारी हवाई अड्डा पर जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर अनिल मोदी, कुलवंत सिंंह बंटी, सतबीर सिंह सोमू, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, राम सिंह मुंडा, स्वपन कर्मकार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement