जमशेदपुर: लगातार हो रही बारिश से, बागबेड़ा, शास्त्रीनगर, कदमा, मानगो क्षेत्र समेत कई इलाका डूब गया है. मगर सबसे अधिक तबाही बागबेड़ा में हुई है. यहां 400 घर में पानी घुस गया है.
प्रशासन ने 500 से अधिक मकानों को खाली करवा दिया है. स्कूल में जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. वहां 30 से अधिक परिवारों को ठहराया गया है. माइक से प्रचार कर लोगों को सजग किया जा रहा है.
कुछ लोगों को लोहिया भवन में शिप्ट किया गया है. रात में बाढ़ पीड़ितों को खाने के लिए चूड़ा-गुड़ दिया गया. सीओ, सीआई व अन्य सरकारी कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हैं. प्रधान टोला, सिदो-कान्हू बस्ती में पानी घुस गया है. जिन इलाकों में पानी घुसा है, वहां बिजली कटवा दी गयी है, ताकि अप्रिय घटना नहीं हो.