फ्लैग : सिंहभूम जिला भोजपुरी साहित्य परिषद का होली मिलन समारोहनगर के दिवंगत साहित्यकारों पर प्रकाशित होगी पुस्तकप्रो आलोक के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ कार्यक्रम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम जिला भोजपुरी साहित्य परिषद की ओर से बुधवार शाम साकची गांधी घाट पर होली मिलन सह प्रो राघव आलोक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर के ख्यात साहित्यकार नंदकुमार ‘उन्मन’ को प्रथम प्रो राघव आलोक सम्मान से नवाजा गया. मुख्य अतिथि हरिवल्लभ सिंह आरसी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, व स्व प्रो आलोक की पत्नी रेखा आलोक ने उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता शिवपूजन सिंह ने की.समारोह में श्री उन्मन ने इस सम्मान का सम्मान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने स्व प्रो आलोक को ऊंची सोच व गहरी पैठ वाला कर्मठ साहित्यकार-पत्रकार बताया. इस मौके पर हरिवल्लभ सिंह आरसी ने शहर के दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति अक्षुण्ण करने के लिए साहित्यकार दिवस आयोजित करने की सलाह दी तो विशिष्ट अतिथि डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने एक पुस्तक संग्रह के प्रकाशन का प्रस्ताव रखा, जिसमें सभी की जीवनी संग्रहित हो. इस प्रस्ताव को सभी लोगों ने स्वीकार भी कर लिया. विशिष्ट अतिथि ख्यातिलब्ध साहित्यकार दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ ने प्रो आलोक को याद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण सुनाये. वरुण प्रभात के संचालन में आयोजित समारोह की शुरुआत स्व प्रो आलोक के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जबकि परिषद के प्रधान सचिव अरविंद विद्रोही ने अतिथियों का स्वागत किया. अंत में यमुना तिवारी हर्षित ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन भी हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
‘उन्मन’ जी को प्रथम प्रो राघव आलोक सम्मान (फोटो मनमोहन की 24)
फ्लैग : सिंहभूम जिला भोजपुरी साहित्य परिषद का होली मिलन समारोहनगर के दिवंगत साहित्यकारों पर प्रकाशित होगी पुस्तकप्रो आलोक के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ कार्यक्रम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम जिला भोजपुरी साहित्य परिषद की ओर से बुधवार शाम साकची गांधी घाट पर होली मिलन सह प्रो राघव आलोक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement