जमशेदपुर: बागुननगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जुस्को को बागुन नगर क्षेत्र में जलापूर्ति देने का आदेश देने की मांग की है.ज्ञापन में समिति ने कहा है कि 2006 में उपायुक्त के निर्देशानुसार समिति ने जुस्को प्रबंधन को जलापूर्ति के लिए आवेदन दिया था. जुस्को प्रबंधन द्वारा 14 दिसंबर 06 को जेएनएसी से एनओसी की मांग की गयी थी.
जेएनसी ने 2007 में अनुमति प्रदान कर दी. इसके बाद भी कार्य में विलंब होने पर समिति ने 17 दिसंबर 10 को जुस्को को जलापूर्ति के लिए पत्र दिया जिस पर जुस्को द्वारा पुन: जेएनएसी से एनओसी की मांग की. जेएनएसी ने 21 जनवरी 11 को एनओसी जुस्को को सौंप दिया.
जुस्को के वर्तमान एमडी के आने के बाद हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जुस्को द्वारा इस कार्य को रोक दिया गया, जबकि हाल में जुस्को द्वारा लक्ष्मी नगर, विजय नगर आदि बस्ती में जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अशोक बरूवा, विमल हलधर, मौली नंदी, बनानी सेनगुप्ता शामिल थीं.