आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित विजय इंडस्ट्रीज के कामगार सोमवार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये. आदित्यपुर औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले काम बंद कर कंपनी के गेट पर कामगारों ने प्रदर्शन भी किया. इस दौरान साधन चक्रवर्ती, कामता सिंह, मनोज, प्रभाकर, रंजीत पाल, डमन महतो, शंकर महतो, शिव चरण कालिंदी आदि उपस्थित थे.
श्री चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें जुलाई माह का वेतन नहीं मिला है, जबकि 16 अगस्त तक भुगतान की बात कही गयी थी. पिछले माह भी वेतन देर से मिला था. इतना ही नहीं पीएफ व इएसआइ के पैसे जमा नहीं होने से इसकी सुविधा कामगारों को नहीं मिल रही है. कंपनी में 45 स्थायी व 40 अस्थायी कर्मचारी हैं. फिलहाल कुछ अस्थायी कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन शेष सभी कामगारों ने वेतन भुगतान तक काम पर वापस नहीं जाने का निर्णय लिया है.
कामगार इएसआइ प्रबंधन से मिले
कंपनी के कामगारों का प्रतिनिधिमंडल इएसआइ प्रबंधन से मिला और ज्ञापन सौंपा. जिसके माध्यम से प्रबंधन को बताया गया कि उनके वेतन से इएसआइ के नाम पर राशि काटी जा रही है, लेकिन जमा नहीं किया जा रहा है. उसे लेकर प्रबंधन कार्रवाई करे, ताकि कामगारों को लाभ मिल सके.