सैफ के पिता अकबर खान ने बिष्टुपुर थाना में मो नेयाज, मो रिंकू, लाल, मीनी और एक महिला के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस जांच में जुट गयी है. सैफ के पिता अकबर और चाचा राशिद खान ने बताया कि धातकीडीह ए ब्लॉक में एक महिला गलत काम करती है. इसका विरोध करने पर तीन दिनों से धमकी दी जा रही थी. सैफ साकची एडीएल स्कूल के दसवीं का छात्र है. सोमवार को सैफ सैलून से बाल कटवा कर घर लौट रहा था.
इस बीच लाइन नंबर एक के पास लाल और रिंकू ने उसे घेरकर मारपीट की. इस बीच नेयाज अपने साथी मीनी के साथ पहुंचा. नेयाज के हाथ में पिस्तौल थी. पिस्टल के बट से सैफ के सिर पर हमला किया. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गये. यह देख सभी लोग फरार हो गये. घायल सैफ को पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. बिष्टुपुर पुलिस के मुताबिक आपसी बात को लेकर मारपीट हुई है. पुलिस को लिखित शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.