जमशेदपुर: जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के बीच बुद्धिमता की जंग छिड़ेगी. केंद्र सरकार द्वारा आठ अक्टूबर को नेशनल साइंस सेमिनार आयोजित किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर 26 अगस्त को काशीडीह हाई स्कूल में सेमिनार होगा. इसमें शहर के निजी व सरकारी स्कूलों की 20-20 टीमें शामिल होंगी. सेमिनार का विषय ‘जल सहयोग : मुद्दे और चुनौतियां’ हैं. इसमें आठवीं से 10वीं तक के छात्र शामिल होंगे. उन्हें छह मिनट का प्रेजेंटेशन और उसी टॉपिक पर दो मिनट तक जजों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देना होगा. प्रेजेंटेशन के बाद उनसे तीन सवाल पूछे जायेंगे. अंतिम रूप से चयनित जिले के छात्रों को राज्य स्तर पर, जबकि पूरे राज्य से एक छात्र को मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने का मौका मिलेगा.
राज्य का प्रदर्शन बेहतरत्न सेमिनार में झारखंड लगातार तीन साल तक राष्ट्रीय विजेता रह चुका है. नेहरू साइंस सेंटर की ओर से उक्त सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में डीइओ अशोक शर्मा ने कहा कि आयोजन के लिए टीम गठित की गयी है. यह टीम ही स्कूलों को सूचना देने के साथ-साथ सभी तैयारियां कर रही है. सेमिनार के जरिये सरकारी व निजी स्कूलों के बीच की दूरियों को भी कुछ हद तक पाटने में मदद मिलेगी.
27 को बैठक
शिक्षा विभाग ने 27 अगस्त को सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम संघ में एक बैठक बुलायी है. इसमें जिले के सभी हाई स्कूल के हेड मास्टरों को आमंत्रित किया गया है.