जमशेदपुर: रेलवे पूछताछ नंबर 139 से सूचना देने का रेट दो रुपये से बढ़ तीन रुपये कर दिया गया है. अब मोबाइल से फोन या एसएमएस करने पर यात्रियों को तीन रुपये भुगतान करने पड़ेंगे.
प्रतिदिन बड़ी संख्या में रेलवे यात्री 139 इंक्वायरी सिस्टम से सूचना प्राप्त करते हैं. खासकर सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक 139 पर फोन या एसएमएस करने वाले की संख्या अधिक होती है. रेलवे रिकार्ड के मुताबिक 139 की सुविधा लेने वालों में 75 फीसदी झारखंड के अलावा बिहार, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा के लोग हैं.
दूसरी ओर से भारत दूर संचार निगम (बीएसएनएल) के एडिशनल जीएम अतुल वर्मा ने कहा कि 139 रेलवे इंक्वायरी की सूचना देने के लिए बीएसएनएल की ओर से किसी प्रकार का शुल्क नहीं बढ़ाया है.