28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 घंटे फिल्ड में रहेंगे थानेदार : सिटी एसपी (दुबेजी 16, 17)

फ्लैग- चंदन झा ने मंगलवार को संभाला पदभार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के नये सिटी एसपी चंदन झा ने मंगलवार सुबह 11 बजे पदभार संभाला. इसके पूर्व उन्होंने अतिरिक्त सिटी एसपी के पदभार में काम कर रहे ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा से मुलाकात की. पदभार संभालने के बाद श्री झा ने कहा कि वे इस […]

फ्लैग- चंदन झा ने मंगलवार को संभाला पदभार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के नये सिटी एसपी चंदन झा ने मंगलवार सुबह 11 बजे पदभार संभाला. इसके पूर्व उन्होंने अतिरिक्त सिटी एसपी के पदभार में काम कर रहे ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा से मुलाकात की. पदभार संभालने के बाद श्री झा ने कहा कि वे इस शहर से वाकिफ हैं. उनके बड़े भाई ने एक्सएलआरआइ से पढ़ाई की और तीन वर्ष तक टाटा स्टील में कार्य किया. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सभी थानेदार 12 से 14 घंटे फिल्ड में रहें. इससे अपराध पर नियंत्रण होगा. थानों की स्थिति बेहतर करने की दिशा में काम करेंगे. शहरवासियों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए काम करेंगे. अपराध नियंत्रण के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर देंगे. श्री झा ने वर्ष 2013 में शहर में ही ट्रेनिंग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें