23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आने वाले दिनों में स्वदेशी बाजार पर होगा हावी : सरयू राय ऋषि 28-32

संवाददाता, जमशेदपुर : आज लोगों पर बाजार हावी है, लेकिन वह दिन दूर नहीं, जब बाजार पर स्वदेशी हावी होगा. उक्त बातें रविवार को गोपाल मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. उन्होंने कहा कि स्वदेशी का तालमेल अर्थव्यवस्था के साथ कैसे होगा, […]

संवाददाता, जमशेदपुर : आज लोगों पर बाजार हावी है, लेकिन वह दिन दूर नहीं, जब बाजार पर स्वदेशी हावी होगा. उक्त बातें रविवार को गोपाल मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. उन्होंने कहा कि स्वदेशी का तालमेल अर्थव्यवस्था के साथ कैसे होगा, यह आने वाला दिन बतायेगा. दिख रहा है परिवर्तन उन्होंने कहा कि आज के समय में बाजार हावी हो रहा है. हालांकि अब लोगों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. लोगों में यह जागरूकता आ रही है कि फास्ट फूड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उसके स्थान पर लोग देसी फास्ट फूड अपना रहे हैं. ब्रांड बन गया स्वदेशी मेलाइस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरूण ओझा ने कहा कि स्वदेशी मेला देश का एक ब्रांड बन गया है. यह मेला मुनाफा के लिए, नहीं बल्कि देश का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आज देश में बनने वाली स्वदेशी वस्तुएं न तो गुणवत्ता में कम है नाहीं इसका दाम ज्यादा है. आगे कहा कि आज लोगों को ज्यादा मुनाफा चाहिए, इसके लिए ऐसा काम करते हैं. लेकिन मंच लोगों के बीच जागरूकता लाने का काम कर रहा है. समारोह में मनोज सिंह, मुरलीधर केडिया, सांसद विद्युत महतो, बंदेशकर सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. मेला 18 मार्च तक चलेगा. प्रवेश नि:शुल्क है. इसमें 22 राज्यों के लोगों द्वारा स्टॉल लगाया गया है. इस दौरान मुख्य रूप से मंजू ठाकुर, बंदेशंकर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें