साकची के व्यवसायी की ट्रेन से कटकर मौतजुगसलाई रेलवे फाटक के पास की घटना, मृतक के भाई ने की शव की शिनाख्त-शनिवार को घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला था-रविवार को सुबह जुुगसलाई फाटक के पास मिली लाशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा बस्ती 13/ए निवासी स्वर्गीय सांवरमल चौधरी के पुत्र व्यवसायी सुजीत कुमार चौधरी (46) की गुड्स ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह घटना जुगसलाई फाटक के समीप रविवार सुबह सवा छह बजे के आसपास हुई. मृतक का बाया हाथ कट गया था. आशंका है कि अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हुई. इधर, सूचना पाकर टाटानगर रेल पुलिस ने जुगसलाई फाटक (रेल किलोमीटर संख्या 250/18-16) के समीप से शव को उठाया. रेल लाइन के बगल में मृतक का मोबाइल पड़ा मिला. उसी मोबाइल नंबर से मृतक के भाई को सूचना दे गयी. इधर, मृतक का भाई (बागुनहातु रोड नंबर-5 बी ब्लॉक निवासी) टाटा रेल थाना पहुंचा तथा मृतक की शिनाख्त की. मृतक के भाई ने रेल पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह सुजीत बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा. रविवार को सुबह रेल पुलिस ने घटना की जानकारी दी. इधर, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रेल पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया. टाटानगर रेल थाना में सुजीत के अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. रेल पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि सुजीत पर काफी कर्ज था.
Advertisement
रेल से जुड़ी खबर सीकेपी के लिए
साकची के व्यवसायी की ट्रेन से कटकर मौतजुगसलाई रेलवे फाटक के पास की घटना, मृतक के भाई ने की शव की शिनाख्त-शनिवार को घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला था-रविवार को सुबह जुुगसलाई फाटक के पास मिली लाशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा बस्ती 13/ए निवासी स्वर्गीय सांवरमल चौधरी के पुत्र व्यवसायी सुजीत कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement