जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास को शॉल और स्मृति चिह्न् भेंट कर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार सीतारामडेरा गुरुद्वारा पहुंचे थे. श्री दास ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और होली की बधाई दी. श्री दास ने कहा कि सिख समाज अपने कर्म और सेवा भाव से पहचाना जाता है.
इसका दायरा बड़ा करने की जरूरत है. कमेटी के महासचिव सरदार सुरजीत सिंह ने बताया कि श्री दास के सहयोग से ही गुरुद्वारा परिसर के पास सीढ़ियों वाली जमीन कमेटी को मिल पायी थी.
कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह ने श्री दास को शॉल प्रदान कर, महासचिव सुरजीत सिंह और सचिव गुरपाल सिंह रिंकू ने स्मृति चिह्न् प्रदान कर सम्मानित किया. साकची गुरुद्वारा कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा को कमेटी के सरदार गुरबख्श सिंह ने शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर अविनाश सिंह रिक्की, मोहन सिंह, सरबजीत सिंह, अवतार सिंह, चरणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह गोल्डी, मिठु सिंह, कुलवंत कौर, कुलविंदर कौर, रचना कौर आदि महिलाएं उपस्थित थी.