28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीकी रही कई शिक्षकों की होली

जांच व कार्रवाई की मांग करेगा संघवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार के प्रयास के बाद भी जिले के कुछ विद्यालयों में शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका. इस कारण उनकी होली फीकी रही. जानकारी के अनुसार कुछेक विद्यालयों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को वेतन विपत्र नहीं सौंपा. ऐसे विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन नहीं […]

जांच व कार्रवाई की मांग करेगा संघवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार के प्रयास के बाद भी जिले के कुछ विद्यालयों में शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका. इस कारण उनकी होली फीकी रही. जानकारी के अनुसार कुछेक विद्यालयों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को वेतन विपत्र नहीं सौंपा. ऐसे विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन नहीं मिल सका. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के अनुसार ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है. विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापकों से कारण पृच्छा किया जायेगा. होली पूर्व वेतन भुगतान की मांग पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल पिछले महीने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला था. श्री दास ने संघ को 24 घंटे के अंदर आवंटन देने की बात कही थी. ऐसा ही हुआ और 24 फरवरी को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को आवंटन प्राप्त हो गया था. इसके बाद विद्यालयों से वेतन विपत्र की मांग की गयी थी. इसके लिए कार्यालय से संघ का भी सहयोग लिया. बावजूद कुछ विद्यालयों से विपत्र प्राप्त नहीं हो सका.——————————— वेतन भुगतान में विलंब क्यों हुआ, जिस वजह से होली से पूर्व भुगतान नहीं हो सका. यह जांच का विषय है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय इसकी जांच व आवश्यक कार्रवाई करे.सुनील ठाकुर, सदस्य, प्रदेश सलाहकार समिति, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ————————————- सभी विद्यालयों से समय से वेतन विपत्र की मांग की गयी थी. जिन विद्यालयों ने वेतन विपत्र नहीं दिया, उन्हें चिह्नित कर कारण पृच्छा किया जायेगा.इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें