13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड की नीलामी 24 मार्च को

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बस स्टैंड (जय प्रकाश सेतु बस पड़ाव) की बंदोबस्ती 24 मार्च को खुली डाक से की जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बस स्टैंड की बंदोबस्ती की सूचना प्रकाशित कर दी गयी है.बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए न्यूनतम डाक की राशि 78 लाख रुपये तथा जमानत की राशि 7 […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बस स्टैंड (जय प्रकाश सेतु बस पड़ाव) की बंदोबस्ती 24 मार्च को खुली डाक से की जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बस स्टैंड की बंदोबस्ती की सूचना प्रकाशित कर दी गयी है.बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए न्यूनतम डाक की राशि 78 लाख रुपये तथा जमानत की राशि 7 लाख 80 हजार रुपयेे तय की गयी है. टेंडर पेपर की बिक्री 12 सेे 18 मार्च तक जेएनएसी में होगी तथा टेंडर पेेपर 19 मार्च को जमा किये जायेंगे. 24 मार्च को जिला मुख्यालय सभागार में खुली डाक से बंदोबस्ती की बोली लगायी जायेगी. पिछले वर्ष तारकेश्वर तिवारी (गोल्डी तिवारी) ने सर्वाधिक बोली लगाकर बस स्टैंड की बंदोबस्ती ली थी.————शराब दुकानों की नीलामी 16 कोजिलेे की 161 शराब दुकानों की नीलामी 16 मार्च को जिला मुख्यालय सभागार में होगी. जिले में 54 देसी, 92 विदेशी और 15 कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती ग्रुप मंे बांटकर की जायेगी. ————-18 बालू घाटों की नीलामी 12,16 व 19 मार्च को जिले के शेष बचे 18 बालू घाटों की नीलामी 12, 16 और 19 मार्च को जिला मुख्यालय सभागार में होगी. 39 में से 21 बालू घाटों की पूर्व में नीलामी की जा चुकी है. शेष बचे 18 बालू घाटों की नीलामी के लिए विज्ञापन पिछलेे माह प्रकाशित किया गया था. बालू घाटों की सुरक्षित जमा राशि 3 करोड़ 85 लाख 92 हजार रुपये रखी गयी है. पूर्व के 21 बालू घाटों में 5.10 करोड़ सुरक्षित जमा राशि के बदले सरकार को 13. 52 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें