जमशेदपुर: हिदायतुल्लाह खान और रौशन अली के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार की रात को रौशन अली के समर्थकों द्वारा हिदायत के खिलाफ मंगलवार को सभा व रैली करने और उसमें शामिल होने का टेंपो से एनाउंसमेंट करने पर मारपीट व तोड़फोड़ की गयी. सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस पहुंची. घटना में टेंपो पर सवार मो सुबराती (70 वर्ष) आसीफ खान, इरफान खान, अफजल खान के कपड़े फटे थे. पुलिस ने उन सबों से पूछताछ की. देर रात तक पुलिस वहां मौजूद थी.
सभा के बाद जुलूस
सभा के बाद 11.30 बजे फहद अली के नेतृत्व में शांति पूर्वक जुलूस निकाला जायेगा, जो वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तक जायेगा. वहां एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. जिसमें हिदायतुल्ला खान एवं उनके आदमियों को गिरफ्तार करने की मांग की जायेगी. फहद द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एसएसपी से बात की
इधर हिदायत-रौशन प्रकरण पर देर रात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने एसएसपी से बातचीत की. उन्होंने एसएसपी को बताया कि रौशन अली ओड़िशा का सजायाफ्ता है. इसके बाद भी घाघीडीह जेल में बंद है. इसलिए इस मामले में समुचित कार्रवाई करें.