जमशेदपुर: लंबे अरसे से शहर में पदस्थापित 10 शिक्षकों को गांव के स्कूलों में पढ़ाने का आदेश दिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के आदेश के बाद आरडीडीइ नागेंद्र ठाकुर ने यह कार्रवाई की है.
इन शिक्षकों का प्रतिनियोजन बहरागोड़ा के एसएस उच्च विद्यालय, गंडानाटा और चाकुलिया के केंदा डांगरी उच्च विद्यालय में किया गया है. फिलहाल, ये शिक्षक जमशेदपुर उच्च विद्यालय, राजस्थान विद्या मंदिर और भालुबासा हरिजन उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा से उन स्कूलों की सूची मांगी थी, जहां जरूरत से ज्यादा शिक्षक हैं. इस पर उक्त तीनों स्कूलों के शिक्षकों की सूची निदेशक को सौंपी गयी.
बच्चे 100, शिक्षक नहीं
बहरागोड़ा गंडानाटा के एसएस हाई स्कूल और चाकुलिया के केंदाडांगरी हाई स्कूल में बच्चे तो हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं है. यहां सभी विषयों के शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वहां पदस्थापन नहीं हुआ.