23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा पावर ने जीते पांच पुरस्कार

-54वें एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युनिकेटर्स अवॉर्ड्स नाइट * टाटा पावर की आंतरिक मैग्जीन एनर्जी टाक ने जीता कांस्य पदक* पर्यावरण अभियान ग्रीनोल्यूशन को मिला स्वर्ण पदक* टाटा पावर क्लब एनर्जी डिजिटल कम्युनिकेशन श्रेणी में रहा सबसे आगे* मल्टीमीडिया सीडी रोम इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन श्रेणी में हासिल किया स्वर्ण पदक* वेब कम्युनिकेशन ऑनलाइन कैंपेन श्रेणी में ट्वीटर […]

-54वें एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युनिकेटर्स अवॉर्ड्स नाइट * टाटा पावर की आंतरिक मैग्जीन एनर्जी टाक ने जीता कांस्य पदक* पर्यावरण अभियान ग्रीनोल्यूशन को मिला स्वर्ण पदक* टाटा पावर क्लब एनर्जी डिजिटल कम्युनिकेशन श्रेणी में रहा सबसे आगे* मल्टीमीडिया सीडी रोम इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन श्रेणी में हासिल किया स्वर्ण पदक* वेब कम्युनिकेशन ऑनलाइन कैंपेन श्रेणी में ट्वीटर मीटर ने जीता कांस्य पदकवरीय संवाददाता, जमशेदपुर 54वें एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युनिकेटर्स ऑफ इंडिया (एबीसीआइ) अवार्ड्स नाइट में टाटा पावर ने पांच पुरस्कार जीते. इस साल टाटा पावर ने बेस्ट इंटरनल मैग्जीन, इंडियन लैंग्वेज पब्लिकेशन, इनवॉयरमेंट कम्युनिकेशन के साथ ही डिजिटल कम्युनिकेशन की दो श्रेणियों (मल्टीमीडिया सीडी रोम इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन श्रेणी और वेब कम्युनिकेशन ऑनलाइन कैंपेन) में पांच पुरस्कार हासिल किये. टाटा पावर की आंतरिक मैग्जीन एनर्जी टाक ने बेस्ट इंटरनल मैग्जीन और बेस्ट इंडियन लैंग्वेज पब्लिकेशन श्रेणी सहित कुल दो श्रेणियों में कांस्य पदक जीता. एबीसीआई ने पर्यावरण अभियान ग्रीनोल्यूशन को भी पुरस्कृत किया. टाटा पावर एनर्जी क्लब को वेब कम्युनिकेशन ऑनलाइन कैंपेन श्रेणी के तहत मल्टीमीडिया सीडी रोम इंटरैक्टिव प्रेजेंटेशन और ट्वीटर मीटर श्रेणी में पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें