27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा: प्लेटफॉर्म एक की छत टूटी

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की छत (एफआरबी सीट) गिरने से आइआरसीटीसी कर्मी दीपक कुमार उर्फ लेरा (30) घायल हो गया. दीपक के पीठ, हाथ, पैर, कूल्हा पर गंभीर चोट लगी. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. आइआरसीटीसी टाटा के सुपरवाइजर कल्लू ने बताया कि कर्मी दीपक टाटा स्टेशन बिल्डिंग के प्रथम […]

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की छत (एफआरबी सीट) गिरने से आइआरसीटीसी कर्मी दीपक कुमार उर्फ लेरा (30) घायल हो गया. दीपक के पीठ, हाथ, पैर, कूल्हा पर गंभीर चोट लगी. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. आइआरसीटीसी टाटा के सुपरवाइजर कल्लू ने बताया कि कर्मी दीपक टाटा स्टेशन बिल्डिंग के प्रथम तल्ले पर खिड़की के समीप अपना कपड़ा धोकर सूखने के लिए रखा था. हवा के कारण कपड़ा उड़कर प्लेटफॉर्म की छत पर चला गया. दीपक कपड़ा लेने के लिए छत पर चढ़ा था. इसी दौरान पारदर्शी एफआरबी प्लास्टिक सीट टूटने से वह नीचे गिर गया. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया.
यहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. चिकित्सक ने उसे आराम करने की सलाह दी. वह इलाज के बाद हेंसल पोटका चला गया. उन्होंने बताया कि वह टाटा जनआहार रेस्टोरेंट में 6-7 माह से काम कर रहा था.
नौ माह पहले लगी थी एफआरबी प्लास्टिक सीट: टाटानगर इंजीनियरिंग विभाग ने नौ माह पहले एक करोड़ से अधिक की लागत से प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3, 4 व 5 की छत पर जीआइसी की सीट और बीच-बीच सूर्य की रोशनी आने के लिए पारदर्शी एफआरबी सीट लगायी थी.
घायल पर प्राथमिकी, हर्जाना वसूलने की तैयारी: रेल प्रशासन और आरपीएफ प्रशासन ने घायल दीपक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की है. किस परिस्थिति में आइआरसीटीसी कर्मी प्लेटफॉर्म की छत पर गया था. सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है. दूसरी ओर टाटा इंजीनियरिंग विभाग ने प्लेटफॉर्म की छत तोड़ने के मामले में रेल प्रशासन को एफआइआर करने और आरोपी कर्मी से हर्जाना वसूली के संकेत दिये.
टाटा स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टूटी छत जल्द दुरुस्त की जायेगी. छत किस परिस्थिति में टूटी है, इसके लिए टाटा रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी पदाधिकारी से उचित कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया है.
– एसके दास, एडीइएन-1, टाटानगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें