24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनएसी से मृत्यु प्रमाण पत्र के दस्तावेज गायब

– गायब मृत्यु निबंधन दस्तावेज वर्ष 1994 से 2000 के बीच का- छह साल के दस्तावेज गायब होने से मचा हड़कंप – खिड़की के कांच तोड़कर दस्तावेज ले गये चोर संवाददाता , जमशेदपुर साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र के दस्तावेज ( निबंधन से संबंधित फाइल ) गायब […]

– गायब मृत्यु निबंधन दस्तावेज वर्ष 1994 से 2000 के बीच का- छह साल के दस्तावेज गायब होने से मचा हड़कंप – खिड़की के कांच तोड़कर दस्तावेज ले गये चोर संवाददाता , जमशेदपुर साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र के दस्तावेज ( निबंधन से संबंधित फाइल ) गायब होने का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया है. जेएनएसी कार्यालय के कमरा नंबर 10 से जन्म- मृत्यु से संबंधित (निबंधन हेतु फाइलों ) दस्तावेज रखा जाता है. इसी कमरे से छह वर्ष (1994 से 2000) तक के मृत्यु निबंधन संबंधित (प्रमाण पत्र बनाने से जुड़े ) दस्तावेज गायब हैं. कार्यालय प्रभारी ने पुलिस को दी सूचना जेएनएसी के कार्यालय प्रभारी एसकेआर पटेल ने 1994 से 2000 के बीच के मृत्यु प्रमाण पत्र के दस्तावेज गायब होने की लिखित सूचना साकची थाने में दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. श्री पटेल ने जेएनएसी कार्यालय के मृत्यु निबंधनकर्ता दिलीप कुमार बारीक की रिपोर्ट पर साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. दिलीप कुमार बारीक ने कार्यालय प्रभारी को बताया कि कमरा नंबर 10 में 1994 से 2000 तक का मृत्यु निबंधक पंजी प्रपत्र 2 रखा जाता है. 23 फरवरी 2015 को वे 10 बजे पहुंचे, तो पाया कि कमरे की खिड़की का कांच टूटा हुआ था और खिड़की की पास रखे दस्तावेज गायब थे.क्या है मृत्यु निबंधन रजिस्टर आवेदक और अस्पताल की सूचना पर मृत्यु निबंधन पंजी प्रतिदिन तैयार किया जाता है. यह पंजी प्रतिमाह का अलग- अलग बाइडिंग कर रखा जाता है, ताकि बाद में आवेदक की मांग पर कभी भी मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें