28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुधमुंहा बच्चे का हो रहा एमजीएम इलाज

पिता ने की थी मारने की कोशिश, अब छोड़ कर भागने के फिराक मेंफोटो जादू-1- यूसिल अस्पताल में बच्चे के पिता को फटकार लगाते जादूगोड़ावासी। जादू-2- बच्चे को दुध पिलाते टिपू दास।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के पीछे गुर्रानदी में रविवार को घाटशिला निवासी विराम बास्के ने अपने […]

पिता ने की थी मारने की कोशिश, अब छोड़ कर भागने के फिराक मेंफोटो जादू-1- यूसिल अस्पताल में बच्चे के पिता को फटकार लगाते जादूगोड़ावासी। जादू-2- बच्चे को दुध पिलाते टिपू दास।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के पीछे गुर्रानदी में रविवार को घाटशिला निवासी विराम बास्के ने अपने दुधमुंहा बच्चे को नदी में डुबो कर मारने की कोशिश को जादूगोड़ा के लोगों ने विफल कर दिया. जादूगोड़ा के युवक, संकट मोचन संघ व दास टेंट हाउस के संचालक ने दुधमुंहा बच्चे को अपने कब्जे में करके पिता के साथ ही उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. बीमारी से पत्नी की मौत के कारण वह (विराम) बच्चे को पालने में अपने आप को असमर्थ बताया, इस कारण उसने ऐसा करने को ठाना. युवकों ने इसकी जानकारी जादूगोड़ा थाना को दी. पुलिस निगरानी में पिता की मौजूदगी में बच्चे का एमजीएम में इलाज चल रहा है. जादूगोड़ा के युवक पिता व बच्चे पर नजर रखे हुए है. पिता बार-बार बच्चे को छोड़ कर भागने की फिराक में रह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें