Advertisement
आंतरिक विवाद सुलझायेगी इंटक
जमशेदपुर: इंटक के भीतर यूनियनों के विवाद या नेतृत्व को लेकर चल रहे विवादों का निबटारा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने सात सदस्यीय अनुशासन कमेटी बनाने की घोषणा की है. झारखंड इंटक की रांची में संपन्न बैठक में यह घोषणा हुई.अनुशासन कमेटी में चेयरमैन सुरेश झा, संतोष महतो, आरअप्पल राजू, एबी अंबष्ट, […]
जमशेदपुर: इंटक के भीतर यूनियनों के विवाद या नेतृत्व को लेकर चल रहे विवादों का निबटारा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने सात सदस्यीय अनुशासन कमेटी बनाने की घोषणा की है.
झारखंड इंटक की रांची में संपन्न बैठक में यह घोषणा हुई.अनुशासन कमेटी में चेयरमैन सुरेश झा, संतोष महतो, आरअप्पल राजू, एबी अंबष्ट, अजय लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह व अशोक सिंह को शामिल किया गया. निर्णय लिया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक चार माह में होगी जिसमें अगली बैठक के लिए जमशेदपुर का चयन किया गया और प्रदेश महामंत्री राकेश्वर पांडेय को मेजबानी की जिम्मेवारी मिली. इंटक के केंद्रीय कमेटी को सदस्यता शुल्क भेजे जाने, यूनियन के लिए प्रदेश कमेटी का सदस्यता (एफिलिएशन) शुल्क बढ़ाये जाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्र सरकार के आम बजट व भूमि अधिग्रहण कानून को जनता विरोधी बताकर विरोध जताया गया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री राकेश्वर पांडेय, टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा, आर अप्पल राजू, विजय खान, आरके राही, एसएल दास, ओपी लाल, संतोष महतो, एमक्यू जमा आदि उपस्थित थे.
कन्वाई नेता भी राजेंद्र सिंह से मिले. कन्वाई चालक भी दो खेमे में राजेंद्र सिंह सिंह से मिले तथा यूनियन चुनाव के संदर्भ में अपनी बातों को रखा. संजय ठाकुर के नेतृत्व में गयी टीम ने 2014 में यूनियन का चुनाव इंटक के संविधान के अनुसार करवा लिये जाने की जानकारी देते हुए उस कमेटी को मान्यता दिये जाने की मांग की वहीं अमरनाथ चौबे के नेतृत्व में गयी टीम ने यूनियन का चुनाव जल्द करवाये जाने की मांग की. संजय ठाकुर की टीम में अवधेश कुमार, अमरजीत सिंह बाटे, विनोद सिंह शामिल थे. चौबे की टीम में ज्ञानसागर, दिनेश पांडेय, जयनारायण सिंह, अनिल तिवारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement