27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुथूट फाइनांस में फोर्स तैनात, ग्राहक से डीलिंग शुरू (मनमोहन 3)

हथियार के साथ गेट पर खड़े किये गये दो जवानअंदर जाने वाले हर व्यक्ति की हो रही है तलाशीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो मुथुट फाइनांस में सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार से फोर्स की तैनाती कर दी गयी. दो जवानों को हथियार के साथ गेट पर खड़ा किया गया है. इसके साथ ही निजी सुरक्षागार्ड भी हर […]

हथियार के साथ गेट पर खड़े किये गये दो जवानअंदर जाने वाले हर व्यक्ति की हो रही है तलाशीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो मुथुट फाइनांस में सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार से फोर्स की तैनाती कर दी गयी. दो जवानों को हथियार के साथ गेट पर खड़ा किया गया है. इसके साथ ही निजी सुरक्षागार्ड भी हर व्यक्ति की अंदर जाने से पहले चेकिंग कर रहे हैं. वे बैग लेकर किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रहे हैं.शुक्रवार को भी दिन में बड़ी संख्या में ग्राहक लूटे हुए सोने के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे. ब्रांच मैनेजर ने सभी को जानकारी दी. इसके अलावा कार्यालय में ग्राहक डीलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक में रहने वाली एक महिला अपने लूटे गये सोने का ब्योरा लेने पहुंची थी. महिला ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए अपने मायके का सोना गिरवी रखकर लोन लिया था. उसका सोना अब कैसे वापस मिलेगा. इसको कोई बताने वाला नहीं है.———-पुलिस टीम कर रही है छापामारीमुथुट फाइनांस में लूट के मामले में लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. शहर से बाहर गयी पुलिस टीम को कर्मचारियों के बताये गये हुलिये के आधार पर तैयार किया गया स्क्रैच उपलब्ध कराया है. पुरुलिया, बोकारो में पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही है. वहीं, बोकारो के चंदनकियारी में भाग रहे अपराधियों के बैग से कुछ कपड़े व पहचान पत्र हाथ लगे थे, जिसके आधार पर भी पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें