उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां झामुमो (अपने पुराने घर) में लौटना चाहते हैं. उन्होंने इस संबंध में झामुमो के स्थानीय व अन्य वरीय नेताओं से संपर्क साधा है. उनके करीबियों की मानें तो हेमंत सोरेन का सिग्नल मिलते ही वे अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो जायेंगे. झामुमो छोड़ने के बाद दुलाल पहले झाविमो, फिर भाजपा और कांग्रेस में शामिल हो गये थे. उन्होंने जिस भी दल को छोड़ा, उसके नेताओं पर अपनी भड़ास निकाली थी. यही कारण है कि उन्हें झामुमो में इंट्री मिलने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. अभी कुछ कहना जल्दीबाजीराजनीति में काफी कुछ बातें कहने को नहीं होती. समय आयेगा, तो देखा जायेगा. फिलहाल इस मामले में फैसला नहीं किया है. अपने समर्थक-सार्थियों के साथ बातें कर रहा हूं. जो अच्छा होगा, उस पर अमल करेंगे.दुलाल भुइयांपूर्व मंत्री————दुलाल भुइयां और उनके करीबी समर्थक झामुमो में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं. उन्होंने कोल्हान स्तरीय झामुमो के वरीय नेताओं के साथ-साथ केंद्र के प्रमुख नेताओं के साथ संपर्क साधा है. उन्हें अभी तक ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है. इसपर केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करना है. महावीर मुर्मूजिलाध्यक्षझामुमो
BREAKING NEWS
Advertisement
झामुमो में लौटना चाहते हैं दुलाल भुइयां ! (दुलाल भुइयां का फोटो लगा दें)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां झामुमो (अपने पुराने घर) में लौटना चाहते हैं. उन्होंने इस संबंध में झामुमो के स्थानीय व अन्य वरीय नेताओं से संपर्क साधा है. उनके करीबियों की मानें तो हेमंत सोरेन का सिग्नल मिलते ही वे अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो जायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement