जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसाइटी का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए गुरुवार को चुनाव अधिकारी, रिटर्निग ऑफिसर एम भास्कर राव ने सोसाइटी के सभी ट्रस्टी और चुनाव लड़ रहे वाइ इश्वर राव व बड्ड राव टीम के साथ बैठक की. इसमें चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी का निर्णय लिया गया.
किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसलिए धालभूम एसडीओ से दंडाधिकारी और सशस्त्र पुलिस फोर्स की मांग करने की जानकारी दी गयी. बैठक में चुनाव अधिकारी श्री राव सहित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वाइ इश्वर राव, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविशंकर टीम के साथ मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर महासचिव पद के प्रत्याशी बड्ड राव, मज्जी रवि टीम संग मौजूद थे.