जमशेदपुर: देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण जीवन शैली में बदलाव, अनियमित खान-पान, मोटापा और डिप्रेशन है. शुगर के मरीज अगर खान पान पर ध्यान नहीं देंगे तो उनका इलाज काफी मुश्किल है. यह बात न्यू दिल्ली आपोलो अस्पताल के डॉक्टर सीएम बत्र ने कही. वे शनिवार को टीएमएम प्रेक्षागृह में क्लिनिकल सोसाइटी के 51वें अर्धवार्षिक कांफ्रेंस के वैज्ञानिक सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन देकर ही शुगर कंट्रोल किया जा सकता है.
इससे पूर्व उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, टाटा स्टील के वीपीसीएस सुनील भास्करण, टीपी मधुसूदन सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. टीएमएच के डॉ जी रामदास ने स्वागत भाषण दिया. इस मौके पर डॉ के पी दुबे, डॉ बीबी सहानी, डॉ अजय गुप्ता, डॉ शिव शंकर प्रसाद समेत शहर के कई डॉक्टर मौजूद थे.
टीएमएच में सभी संसाधन
वैज्ञानिक सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि टीएमएच में बेहतर संसाधन के साथ-साथ योग्य डॉक्टर मौजूद हैं. उपायुक्त ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज खोलना काफी आसान है, लेकिन एक मेडिकल कॉलेज खोलने में कई मुश्किलें आती हैं. इस तरह के सेमिनार से डॉक्टरों को अपनी जानकारियों और अनुभवों को बांटने का अवसर मिलता है, जिसका अंतिम लाभ मरीजों को मिलता है.