जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आदिवासी तीरंदाजी रैली में जादूगोड़ा झरिया गांव के रघुनाथ बास्के को सर्वश्रेष्ठ तीरंदाजी के रूप में चुने गये. उन्हें एकलव्य पुरस्कार के रूप में हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल प्रदान की गयी.
वहीं सभी विजेताओं को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. आदिवासी छात्र एकता के आह्वान पर आयोजित इस रैली में झारखंड, बंगाल, ओड़िशा व पूरे कोल्हान के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के 1300 तीरंदाज पहुंचे थे. जिसमें 1200 पुरुष व 100 महिला प्रतिभागी थे. तीरंदाजी प्रतियेगिता में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे थे.