प्रबंधन को मजदूर विरोधी बताते हुए नारेबाजीफोटो26 केबीआर 1 – प्रदर्शन करते सीटू के सदस्य.संवाददाता, किरीबुरूडिफिकल्ट एरिया एलाउंस के कटौती मामले को लेकर सहायक श्रमायुक्त (चाईबासा) की मध्यस्थता में प्रबंधन एवं संयुक्त मोरचा की बैठक असफल होने से आक्रोशित मजदूर संगठन सीटू के सदस्यों ने सेल की मेघाहातुबुरू एवं किरीबुरू खदान के जेनरल ऑफिस में प्रदर्शन व प्रबंधन को मजदूर विरोधी बताते हुए नारेबाजी की. सीटू नेता आरबी पासवान ने कहा कि प्रबंधन 10 फीसदी डिफिकल्ट एरिया एलाउंस जो पूर्व में मजदूरों को दिया था, उसे काटने की अपनी जिद पर अड़ा है, जो गलत है. इस मामले में तमाम मजदूर संगठनों द्वारा गठित संयुक्त मोरचा की बैठक में आने की रणनीति पर विचार किया जायेगा व आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. ज्ञात हो कि 25 फरवरी को चाईबासा में सहायक श्रमायुक्त की मध्यस्थता में बैठक हुई. जिसमें गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरू खदान के तमाम मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि एवं प्रबंधन की तरफ से अमिताभ भट्टाचार्या (महाप्रबंधक कार्मिक, आरएमडी), डॉ एम विश्वास (उप महाप्रबंधक कार्मिक, किरीबुरू), विजय केबिन घोष (उप महाप्रबंधक, मेघाहातुबुरू) आदि शामिल हुए थे. गुरुवार के प्रदर्शन में भरत मंडल, एनपी सिंह, अक्षय कुमार, फैज अहमद, एके शेखर, अशोक मंडल आदि दर्जनों उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मजदूरों का जेनरल ऑफिस में प्रदर्शन
प्रबंधन को मजदूर विरोधी बताते हुए नारेबाजीफोटो26 केबीआर 1 – प्रदर्शन करते सीटू के सदस्य.संवाददाता, किरीबुरूडिफिकल्ट एरिया एलाउंस के कटौती मामले को लेकर सहायक श्रमायुक्त (चाईबासा) की मध्यस्थता में प्रबंधन एवं संयुक्त मोरचा की बैठक असफल होने से आक्रोशित मजदूर संगठन सीटू के सदस्यों ने सेल की मेघाहातुबुरू एवं किरीबुरू खदान के जेनरल ऑफिस में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement