जमशेदपुर: रमजान माह में एक माह रोजे रखने वालों के लिए जुमा का दिन ईद की खुशियां लेकर आया. ईद की नमाज और वह भी जुमा के दिन, मुसलिम समुदाय में इसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जमशेदपुर की मसजिदें नमाजियों से भरी हुई थी. मानगो मदीना मसजिद ईदगाह मैदान, आम बगान ईदगाह मैदान में पैर रखने की जगह नहीं थी.
जुमेरात को हुई जोरदार बारिश के कारण जुगसलाई ईदगाह में जगह-जगह पानी जमा हो गया था, इसके अलावा काफी स्थानों पर कीचड़ की स्थिति बन गयी थी. इस कारण जुगसलाई ईदगाह मैदान में इस बार ईद की नमाज नहीं पढ़ी जा सकी. नमाज के दौरान मसजिदों में सुरक्षा व्यवस्था बनाये के लिए दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल की भी नियुक्ति की गयी थी.