27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा को सुरक्षित रखना है : बीसी नाग

प्रतिनिधि, गुवासारंडा देश की धरोहर है, इसे अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित बचाने के लिए ही मैं यहां आया हूं. उक्त बातें झारखंड सरकार के वन्य सचिव अलका तिवारी के बाद सबसे बड़े अधिकारी बीसी निगम ने कही. वे झारखंड सरकार में पीसीसीएफ( प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) के पद पर तैनात हैं. वे बारायबुरु […]

प्रतिनिधि, गुवासारंडा देश की धरोहर है, इसे अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित बचाने के लिए ही मैं यहां आया हूं. उक्त बातें झारखंड सरकार के वन्य सचिव अलका तिवारी के बाद सबसे बड़े अधिकारी बीसी निगम ने कही. वे झारखंड सरकार में पीसीसीएफ( प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) के पद पर तैनात हैं. वे बारायबुरु स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री निगम ने आगे कहा कि सारंडा में अनेक खदानें हैं. सीमित तरीके तथा नियमों से कार्य करने से खनन का कार्य भी होता रहेगा और जंगल भी बचे रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार कोई नयी लीज नहीं दे रही है. वन्य एवं पर्यावरण को बचाने के लिए इंटीग्रेटेड वाइल्ड लाइफ प्लान चलाया जा है. सारंडा की बेहतरी के लिए उन्होंने इको टूरिज्म की बात कही, जिससे टूरिज्म डेवलप होगा. सड़कों की स्थिति देख नाराज हुए श्री निगम नोवामुंडी बड़ाजामदा होते हुए गुवा पहुंचे. बडाजामदा से गुवा आने के क्र म में भारी वाहनो के कारण उत्पन्न हैवी ट्राफिक तथा सड़कों की स्थिति देख वे नाराज हो गये. उन्होंने मौजूद चाईबासा के डीएफओ एस आर नटेश से अपनी जिम्मेदारी समझ कार्रवाई करने को कहा.सड़क से बंद हो ट्रांसपोर्टिंग श्री निगम ने सड़क मार्ग से ट्रांसपोर्टिंग बंद कर क्लोज कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने पर जोर दिय. इससे सड़क पर बोझ कम होगा. श्री निगम के साथ रीजनल फॉरेस्ट कंजर्वेटर वाइकेएस चौहान , कंजर्वेटर फॉरेस्ट वाईके दास, डीएफओ सारंडा केके तिवारी , डीएफओ दक्षिणी प्रमंडल एसआर नटेश , एके विष्ट, डाक्टर पी पॉल, कीर्ति सिंह, बी एस श्रीवास्तव, रेंजर जी एल भगत, सेल के अधिकारी डॉक्टर टीसी आनंद, बीएन सिंह, रूंगटा कंपनी के पर्यावरणविद डाक्टर एएन सिंह के अलावा कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें