जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर गुरुवार को ऑफिस बियर्स की बैठक हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में 60 फीसदी सीटें तय की गयीं. वहीं, ऑफिस बियररों ने महिला आरक्षण को सिरे से नकारते हुए कहा कि महिलाओं के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की जा सकती है.
मसौदे का अंतिम प्रारूप इस माह अध्यक्ष पीएन सिंह को सौंपे जाने की संभावना है. वे ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे. साथ ही कमेटी मीटिंग बुलाकर सारा कुछ तय किया जायेगा. चुनाव नियमावली भी लगभग तैयार है.
बैठक में पूर्व में तय हुईं 225 सीटों को भी आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. लिहाजा, कुछ सीटें और बढ़ायी जा सकती हैं. सीटों के निर्धारण को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार या मंगलवार को बैठक होगी.