क्षेत्र में तनाव की स्थिति, लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, बड़बिल सोयाबली मार्ग पर बलिता गांव के जंगल में स्थित जटेश्वर बाबा मंदिर के शिवलिंग के साथ बीती रात असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की. शिवलिंग को चबूतरा तोड़कर असामाजिक तत्वों ने उखाड़ फेंका. सुबह घटना की जानकारी मंदिर निर्माण कर रहे मजदूरों को सबसे पहले मिली. खबर मिलते ही बड़बिल क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे और शिवलिंग को पुन: स्थापित किया. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. जटेश्वर मंदिर जंगल में बीच स्थित है, जिसका विशेष महत्व है. शिवलिंग पर हर मौसम में पहाड़ के ऊपर से पानी की बूंदे टपकती रहती है. यहां एक पुजारी भी है लेकिन रात में मंदिर सूनसान रहता है. मंदिर का निर्माण कर रहे मजदूर शाम छह बजे इलाका छोड़ देते है. इससे पूर्व युवकों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. फोटो :-21 बडिबल -1,2,3,4 -=— डंपर की चपेट में आकर चालक की मौत बड़बिल. बोलानी थाना क्षेत्र स्थित आर्या प्लांट के निकट डंपर की चपेट में आकर जगदासाईं निवासी चालक मोहन सिधू (22) की मौत हो गयी. वह अपनी गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर (ओआर 09एल-7703) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया. फोटो :-21 बडिबल -5
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़बिल : जटेश्वर मंदिर का शिवलिंग उखाड़ा
क्षेत्र में तनाव की स्थिति, लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, बड़बिल सोयाबली मार्ग पर बलिता गांव के जंगल में स्थित जटेश्वर बाबा मंदिर के शिवलिंग के साथ बीती रात असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की. शिवलिंग को चबूतरा तोड़कर असामाजिक तत्वों ने उखाड़ फेंका. सुबह घटना की जानकारी मंदिर निर्माण कर रहे मजदूरों को सबसे पहले मिली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement