28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7000 टन की होगी आपूर्ति

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने लंदन के क्रॉसरेल प्रोजेक्ट के लिए अत्यधिक घिसाव-रोधी रेल आपूर्ति के लिए अनुबंध किया है. यूरोप के सबसे बड़े रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक क्रॉसरेल प्रोजेक्ट में 7,000 टन टाटा स्टील में निर्मित रेल पटरी का इस्तेमाल होगा. इस प्रोजेक्ट में नए ट्विन-बोर 21 किमी सुरंग बनायी जा […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने लंदन के क्रॉसरेल प्रोजेक्ट के लिए अत्यधिक घिसाव-रोधी रेल आपूर्ति के लिए अनुबंध किया है. यूरोप के सबसे बड़े रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक क्रॉसरेल प्रोजेक्ट में 7,000 टन टाटा स्टील में निर्मित रेल पटरी का इस्तेमाल होगा.

इस प्रोजेक्ट में नए ट्विन-बोर 21 किमी सुरंग बनायी जा रही है, जो 2015 में पूरी हो जायेगी. इसके बाद रेल फिटिंग का काम शुरू होगा. ऑल्सटॉम, टीएसओ और कॉस्टैन लिमिटेड ज्वाइंट वेंचर (एटीसीजेवी) को फिटिंग कार्य मिला है. इस संबंध में टाटा स्टील के रेल क्षेत्र के प्रमुख जेरार्ड ग्लास ने कहा कि क्रॉसरेल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर हमें बेहद खुशी हो रही है. प्रीमियम हीट-ट्रीटेड रेल के उत्पादन में एक पेटेंट प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

यह सुनिश्चित करता है कि इसका वियर रेसिस्टेंस असाधारण हो. हीटिंग तथा कूलिंग के पारंपरिक तरीका के साथ टाटा स्टील ने एक प्रणाली विकसित की है. इसमें इस्पात को 950 डिग्री पर गरम करने के लिए इलेक्ट्रोमैगनेटिक फील्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद रेल को बार-बार कम्प्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करते हुए ठंडा किया जाता है. उन्होंने कहा कि इनोवेशन और ग्राहकों के साथ काम करने के करीबी संबंध का मतलब यह है कि टाटा स्टील इस प्रोजेक्ट के लिए सवरेतम संभव समाधान प्रदान करने में सक्षम है. उत्तरी फ्रांस में स्थित कंपनी के हेयांज मिल में आपूर्ति करने के पहले यूके में अवस्थित टाटा स्टील के स्कनथोर्प साइट में इस्पात का निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें