जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 12 अगस्त को भरती कैंप का आयोजन किया गया है.
इसमें सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा नोएडा परिसर के लिए ट्रेनी ऑपरेटर के 300 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. यह जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा ने दी. उन्होंने बताया कि कैंप में 12वीं पास युवक भाग ले सकते हैं.
आइटीआइ या स्नातक डिग्रीधारी युवक कैंप में भाग नहीं ले सकते. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए उम्रसीमा 18 से 25 वर्ष है. चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान वेतन व भत्ता समेत 6600 रुपये का भुगतान किया जायेगा. उसके बाद कंपनी के नियम के अनुसार वेतनमान निर्धारित किया जायेगा.