टाटा पावर प्रबंधन दाह संस्कार के लिए 20 हजार व मुआवजा के रूप में दो लाख रुपये देने पर राजी था, लेकिन परिजन कम से कम 10 लाख रुपये की मांग पर अड़े थे. देर रात बतौर मुआवजा सात लाख रुपये व अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये देने पर सहमति बनी. मजदूर टाटा पावर गेट पर शव के साथ जमे हुए थे. इस मामले में प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने कार्यस्थल पर लापरवाही और हत्या की साजिश रचने की एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
टाटा पावर ठेकाकर्मी की मौत, हंगामा
जमशेदपुर: जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर में गुरुवार सुबह पांच बजे ट्रक की चपेट में आने से ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार करते हुए एमजीएम अस्पताल व टाटा पावर गेट जाम कर हंगामा किया. मृतक के परिजन और श्रमिक आश्रित को नौकरी व […]
जमशेदपुर: जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर में गुरुवार सुबह पांच बजे ट्रक की चपेट में आने से ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार करते हुए एमजीएम अस्पताल व टाटा पावर गेट जाम कर हंगामा किया. मृतक के परिजन और श्रमिक आश्रित को नौकरी व मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं लोगों को समझाने पहुंची पुलिस जीप का भी लोगों ने घेराव किया.
कैसे से हुई घटना
टाटा पावर के ‘एश हैंडलिंग एरिया’ में ट्रक पर माल लोडिंग व अनलोडिंग चल रहा था. इस दौरान एक ट्रक ने जेम्को के आजादबस्ती स्थित गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर एक निवासी संजय यादव (30) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
संजय यादव था परिवार का सहारा. संजय यादव परिवार का एकमात्र कमाने वाला था. संजय की पत्नी सहित चार बच्चे हैं. उसके ममेरे भाई बबलू यादव ने बताया कि परिवार का चलना मुश्किल हो जायेगा. हर हाल में आश्रित को नौकरी दी जाये. वहीं दो लाख 20 हजार की राशि को बढ़ाकर कम से कम दस लाख रुपये किया जाये.
एमजीएम में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
एमजीएम अस्पताल में शव लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की गयी, लेकिन परिवारवालों ने शव ले जाने से रोक दिया. वे एमजीएम अस्पताल में ही टाटा पावर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों ने अस्पताल के मुख्य गेट को जाम कर दिया. सभी मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों के आने जाने से भी रोका गया.
लोगों ने पुलिस जीप घेरा : मौके पर पहुंची साकची पुलिस ने बातचीत कर रास्ता निकालने की कोशिश की. लोग मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस की गाड़ी भी लोगों ने घेर लिया. इसके बाद कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे पहुंचे. यहां वार्ता शुरू हुई. इसमेंतय हुआ कि प्रबंधन मृतक के परिजनों को तत्काल दो लाख व अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये देगा. लोग इसपर नहीं माने. वे 10 लाख पर अड़े थे.
मुआवजा राशि बढ़ाने की हुई मांग : इसके बाद यहां से शव लेकर सभी टाटा पावर गेट पर पहुंचे. गेट पर लोगों ने शव को रख मेन गेट जाम कर दिया. लोग नौकरी और मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कंपनी की गाड़ियां भी रोकी गयीं. इसे लेकर गोविंदपुर पुलिस लगातार मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ वार्ता करा रहे थे, लेकिन कोई ठोस रास्ता नहीं निकल पा रहा था. देर रात बतौर मुआवजा सात लाख रुपये देने पर सहमति बनी.
मृतक के परिवार के साथ कंपनी: टाटा पावर
टाटा पावर प्रबंधन ने घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. इसके तहत कहा गया है कि सुबह पांच बजे एक ट्रक ने एश हैंडिंग एरिया में संजय को धक्का मार दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. प्रबंधन मृतक के परिवार के साथ पूरी सहानुभूति रखता है. आशा है कि परिवार इस दुख की घड़ी में सूझबूझ का परिचय देगा. कंपनी ने कहा है कि टाटा पावर सुरक्षा पर काफी ध्यान देती रही है. आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए उपाय किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement