28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 तक राशि खर्च करें, नहीं तो विभाग को लौटायें

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा एवं निदेशक पूजा सिंघल ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. वीसी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा उपस्थित थी. प्रधान सचिव ने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह विभाग के पास अलग-अलग योजनाओं के […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा एवं निदेशक पूजा सिंघल ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. वीसी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा उपस्थित थी. प्रधान सचिव ने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह विभाग के पास अलग-अलग योजनाओं के लिए उपलब्ध राशि को 10 मार्च तक खत्म कर दें. खर्च नहीं होने पर उस राशि को विभाग को वापस कर दें. प्रधान सचिव ने बाराद्वारी ओल्ड एज होम(आशीर्वाद भवन) की संचालन करने वाली एजेंसी के भुगतान के संबंध मंे जानकारी ली. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि ओल्ड एज होम के लिए जिले को 12 लाख रुपये मिला है, जिसका जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. विवेकानंद नि:शक्त प्रोत्साहन योजना का आवंटन नहीं मिलने की जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने दी. साथ ही कन्यादान योजना के लाभुकों को 5 ग्राम सोना नहीं मिलने की जानकारी दी. प्रधान सचिव द्वारा बताया गया कि राज्य के हर जिला में लाभुकों को पांच ग्राम सोना नहीं मिल पा रहा है. उसके स्थान पर राशि का ड्राफ्ट देने पर विचार किया जा रहा है. प्रधान सचिव ने लाभुकों की सूची समेत पूरी रिपोर्ट तैयार रखने का निर्देश दिया और कैबिनेट से निर्णय आने के बाद दिशा- निर्देश देने की बात कही. प्रधान सचिव ने वित्तीय वर्ष 2012-13 की आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में जिले में 95 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाना था, जिनमें से 61 पूर्ण हो चुका है. शेष पर काम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें