जमशेदपुरः निजी क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ बी स्कूल एक्सएलआरआइ में फाइनांस के क्षेत्र के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. संस्थान में 13 से 15 सितंबर तक एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस दौरान गांव या शहर में रहने वाले गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने पर चर्चा की जायेगी. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले इस पर अपने-अपने पेपर भी प्रेजेंट करेंगे. इसके लिए एक अगस्त तक का समय तय किया गया है. कुल 20 तरह के पेपर प्रेजेंट किये जाने की बात कही गयी है. रजिस्ट्रेशन के दौरान 5000 रुपये की राशि भी जमा करने को कहा गया है. विदेशी प्रतिनिधियों के आने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. हालांकि अब तक कौन-कौन देशी और विदेशी प्रतिनिधि इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो रहे हैं इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.