जमशेदपुर: हेमंत सरकार जनहित व जन भावनाओं पर खरा उतरेगी. जनता का सहयोग भी इस सरकार को चाहिए. यह बात हेमंत सोरेन सरकार में परिवहन व खाद्य आपूर्ति मंत्री बनने के बाद पहली बार शहर पहुंचे चंपई सोरेन ने कही. वे मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर झामुमो महानगर कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि कोल्हान में कार्यकर्ताओं के बीच नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. वहीं, शहर पहुंचने पर श्री सोरेन का पारडीह से जिलिंगगोड़ा तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. देर शाम को बारिश होने के बाद भी कार्यकर्ता सड़कों पर डटे रहे.