28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलीडीह : भाजपा नेता के भाई के घर 8.50 लाख की चोरी

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के बालेश्वर पथ निवासी सुरेंद्र सिंह के घर में बीती रात चोरों ने नकद 20 हजार रुपये समेत 8.50 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना रात 2:30 के आसपास की है. चोर ग्रिल का दरवाजा काट कर घर के अंदर घुसे तथा घर के दो सदस्यों को स्प्रे मारकर […]

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के बालेश्वर पथ निवासी सुरेंद्र सिंह के घर में बीती रात चोरों ने नकद 20 हजार रुपये समेत 8.50 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना रात 2:30 के आसपास की है. चोर ग्रिल का दरवाजा काट कर घर के अंदर घुसे तथा घर के दो सदस्यों को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया था. घर के अंदर की दूसरी आलमारी का लॉक तोड़ते वक्त परिवार के दूसरे सदस्य के जग जाने के बाद चोर वहां से भाग खड़े हुए. सूचना पाकर उलीडीह थाना प्रभारी पहुंचे व घटना की जानकारी ली. सुरेंद्र सिंह कोयला टाल व आलमारी फैक्ट्री के मालिक हैं तथा भाजपा कार्यालय प्रभारी जोगिंदर सिंह के बड़े भाई हैं.

पहुंचे भाजपाई
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विनोद सिंह, विकास सिंह, विजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह पहुंचे. नेताओं ने एसएसपी रिचर्ड लकड़ा से मामले में कार्रवाई की मांग की.

दरवाजा काटकर घुसे चोर
जोगिंदर सिंह ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि वह पहले तल्ला में परिवार के साथ रहते हैं. उनका परिवार देवघर गया है, इस वजह से वह नीचे अपने बड़े भाई व भाभी के साथ खाना खाने के बाद नीचे दूसरे कमरे में सो गये थे. चोर रात में 2.30 बजे के आसपास ग्रिल का दरवाजा काट कर अंदर घुसे. स्प्रे मारकर बड़े भाई (सुरेंद्र सिंह) व भाभी को बेहोश कर दिया.

इसके बाद कमरे में रखे आलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात की चोरी की. अन्य कमरे में रखी दूसरी आलमारी का लॉक तोड़ने के क्रम में खटखट की आवाज से उनकी नींद खुली. उन्होंने जब शोर मचाया. इसके बाद चोर भाग गये. चोर के भागने के बाद उन्होंने भैया और भाभी को नींद से जगाया. काफी देरी तक आवाज लगाने के बाद दोनों जगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें