जमशेदपुर: कोल्हान की छह महिलाओं व छात्रओं को भानुमति नीलकंठन अवार्ड से सम्मानित किया गया. मंगलवार को डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में अवार्ड की चेयरपर्सन बी नीलकंठन ने सभी अवार्डी को सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के लिए कुछ करने का कर किसी में जज्बा होना चाहिए.मुख्य अतिथि टाटा स्टील में कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी के वरीय मैनेजर अतुल रंजन सहाय ने मोमेंटो देकर विजेताओं सम्मानित किया.
बी नीलकंठन ने सभी अवार्डी को 10 हजार रुपये का चेक संस्थान की ओर से प्रदान किया. एडुकेयर की ओर से कनु प्रिया ने पांच हजार रुपये सभी अवार्डी को प्रदान किए. डीबीएमएस गल्र्स हाईस्कूल की प्राचार्य कृष्णाकली मंडल व ट्रस्ट के सदस्य सगीर अहमद अंसारी ने अवार्डी को एक-एक हजार रुपये उपहार स्वरूप प्रदान किए.
इसके अलावा रजनी शेखर, प्रेमा मोहन, लक्ष्मी वरदराजन, ललिता सरीन, मधु खारा, मीरा होरो, सुरेखा वेनुगोपाल आदि ने भी अवार्ड हासिल करने वालों को उपहार प्रदान किए. कार्यक्रम में डीबीएमएस लिलिपुट स्कूल से एनआईओस बोर्ड के तहत मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली 11 छात्रओं को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर लाइवलीहुड सिस्टम संगठन के जानकी रमन व इंदुमति ने अवार्ड समारोह की अध्यक्ष को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा.