Advertisement
अध्यक्ष के लिए वाइ इश्वर राव और पांडू रंगा राव में टक्कर
जमशेदपुर : साकची एडीएल सोसाइटी का चुनाव एक मार्च की सुबह आठ बजे तक शाम चार बजे तक होगा. सोसाइटी के अध्यक्ष समेत 18 पदों का गुप्त मतदान से चयन होगा. 1,888 वोटर वोट डालेंगे. एक मार्च को पांच बजे से एजीएम (वार्षिक आमसभा) और वोटों की गिनती होगी. चुनाव में गुरूनाथ राव गुट ने […]
जमशेदपुर : साकची एडीएल सोसाइटी का चुनाव एक मार्च की सुबह आठ बजे तक शाम चार बजे तक होगा. सोसाइटी के अध्यक्ष समेत 18 पदों का गुप्त मतदान से चयन होगा. 1,888 वोटर वोट डालेंगे. एक मार्च को पांच बजे से एजीएम (वार्षिक आमसभा) और वोटों की गिनती होगी.
चुनाव में गुरूनाथ राव गुट ने अध्यक्ष के लिए ईश्वर राव को प्रत्याशी बनाया है. उनके नेतृत्व में टीम बनायी है. वहीं महासचिव बी शंकर राव उर्फ बड्ड ने पांडूरंगा राव को अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया है. रविवार शाम को साकची एडीएल सोसाइटी प्रांगण में बड्ड राव ने मीडिया के समक्ष टीम की घोषणा की.
बड्ड राव गुट टीम के प्रत्याशी. अध्यक्ष पद : पांडूरंगा राव, उपाध्यक्ष: सी गणोश राव, बीडी गोपाल, महासचिव: वी शंकर राव उर्फ बड्ड, ज्वाइंट सेक्रेटरी: मज्जी रवि कुमार, पी राव कुमार, पीएलएस राव, कोषाध्यक्ष: जी रमेश नायडू, सहायक कोषाध्यक्ष: एवी रमणा, कमेटी मेंबर: एबी रमणा, ए वेंकर राव, एवेंकर राव रंगीला, एबीके श्रीनिवास, जीएमएस राव, पी नागेश गोखले, आरके मूर्ति, एसपी मणि, आइ श्रीनिवास राव शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement