याद रहे कि समिति विगत 7 वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है, जिसमें समिति एवं जेम्को क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है.
समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने कहा कि हर वर्ष होने वाला यह कार्यक्र म केवल पूजा अर्चना के लिए ही नहीं होता, बल्कि इसके माध्यम से समाज की बुराइयों, जैसे नशा, कन्या भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा के खिलाफ भी खड़े रहने का संकल्प भी लिया जाता है. रविवार को संपन्न होने वाले दो दिन के इस अखंड पाठ में मानस सत्संग समिति अहम भूमिका निभा रही है. कार्यक्र म को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरुण कुमार, रोहित कुमार, शम्भू कुमार, बलराम सिंह, आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.