28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेम्को क्लब में अखंड मानस पाठ आरंभ

जमशेदपुर: श्रीराम जानकी समिति की ओर से जेम्को क्लब परिसर में शनिवार को दो दिवसीय मानस अखंड संपुट पाठ आरंभ हुआ. जेम्को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री अमित सरकार एवं जेम्को के जीएम चंदन बनर्जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं मंगल गान कर अनुष्ठान का विधिवत उद्घाटन किया. याद रहे कि समिति विगत 7 […]

जमशेदपुर: श्रीराम जानकी समिति की ओर से जेम्को क्लब परिसर में शनिवार को दो दिवसीय मानस अखंड संपुट पाठ आरंभ हुआ. जेम्को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री अमित सरकार एवं जेम्को के जीएम चंदन बनर्जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं मंगल गान कर अनुष्ठान का विधिवत उद्घाटन किया.

याद रहे कि समिति विगत 7 वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है, जिसमें समिति एवं जेम्को क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है.

समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने कहा कि हर वर्ष होने वाला यह कार्यक्र म केवल पूजा अर्चना के लिए ही नहीं होता, बल्कि इसके माध्यम से समाज की बुराइयों, जैसे नशा, कन्या भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा के खिलाफ भी खड़े रहने का संकल्प भी लिया जाता है. रविवार को संपन्न होने वाले दो दिन के इस अखंड पाठ में मानस सत्संग समिति अहम भूमिका निभा रही है. कार्यक्र म को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरुण कुमार, रोहित कुमार, शम्भू कुमार, बलराम सिंह, आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें