21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पुलिस का साइबर सेल कागजों पर सिमटा

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस के साइबर सेल की भूमिका महज कागजों तक सिमट कर रह गयी है. गृह मंत्रलय के अधीन काम करने वाले नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने अपने ताजा आंकड़े में बताया है कि साल 2012 में एक भी मामला आइटी एक्ट के तहत दर्ज नहीं हुआ है. यह स्थिति तब है जब शहर […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस के साइबर सेल की भूमिका महज कागजों तक सिमट कर रह गयी है. गृह मंत्रलय के अधीन काम करने वाले नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने अपने ताजा आंकड़े में बताया है कि साल 2012 में एक भी मामला आइटी एक्ट के तहत दर्ज नहीं हुआ है. यह स्थिति तब है जब शहर में अक्सर साइबर अपराध से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं.

साल 2012 के सबसे चर्चित अमित राय द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड पर फायरिंग और उसका ईल एसएमएस जारी करने के मामले में भी आइटी एक्ट-2000 के तहत मामला दर्ज नहीं हुआ.

इससे इतर इंटरनेट के जरिये हो रही ठगी, धमकी, धोखाधड़ी के मामलों में भी पुलिस आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं करती. पुलिस के इससे पल्ला झाड़ने की नीति के कारण कई मामलों की जांच सलीके से नहीं हो रही. मामला अनसुलझा रहने के साथ ही साइबर अपराध को अंजाम दे रहे लोग साफ बच कर निकल जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें